आपको घर पर ही आसानी से अनानास का पन्ना (Ananas ka Panna) बनाने की विधि (तरीका) चित्रों के साथ हिंदी में बता रहे है।
(अनानास का पन्ना बनाने की विधि - Ananas Panna Recipe in Hindi)

अनानास का पन्ना बनाने की सामग्री:-
- अनानास (कटा हुआ) 1 कप
- चीनी (पाउडर) 1 चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- एक चुटकी काली मिर्च (पाउडर)
- हरी इलाइची (पाउडर) 1/2 चम्मच
अनानास का पन्ना बनाने की विधि:-
- एक पैन में तीन कप पानी गरम करें अब इसमें अनानास के टुकड़े उबाल ले,
- (अनानास के गलने तक चम्मच की सहायता से चलाते रहे)
- अब अनानास का पानी ठंडा होने रख दे, ठंडा होने के बाद इसे छान कर इसमें नमक,काली मिर्च, इलाइची अच्छी तरह से मिला ले।
- अब आप का पन्ना तैयार है। इसे फ्रिज में ठंडा करके ओर पोदीना के पत्तो के साथ सजा कर सर्व करें।
- (अनानास का पन्ना बनाने की विधि - Ananas Panna Recipe in Hindi)