बच्चों को स्कूल के लिए नाश्ता देते समय बड़ी समस्या यह होती है कि उनको कुछ पसंद ही नहीं आता। अगर आपका बच्चे भी उनमें से एक है, तो उसे पनीर सैंडविच बना कर खिलाएं। यह काफी पोषक और पेट भरने वाला नाश्ता है।
आसानी से पनीर सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि (तरीका) (पनीर सैंडविच - Paneer Sandwich) चित्रों के साथ हिंदी में बता रहे है,पनीर सैंडविच बनाने के लिए हमें निम्न सामिग्री की आवश्य्कता होती है....

बनाने की सामग्री:-
- ब्रैड (आवश्यकतानुसार)
- पनीर (घिसा हुआ) - 1 कप
- टमाटर (बारीक़ कटा हुआ) - 2
- प्याज़ (बारीक़ कटी हुई) - 2
- हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई) - 2
- लाल मिर्च (पाउडर) - 1/2 चम्मच
- नमक स्वादअनुसार
- मक्खन (आवश्यकतानुसार)
बनाने की विधि:-

- सबसे पहले कटे हुए प्याज़, मिर्च और टमाटर को लीजिए।
- अब उसमें घिसा हुआ पनीर, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला कर अलग रख लीजिए।
- अब दो ब्रैड स्लाइस लें और उस पर मक्खन लगा लीजिए।
- अब एक ब्रैड में पनीर सामग्री डाल कर ऊपर से दूसरे ब्रैड को ढंक दें।
- अब इसको सैंडविच टोस्टर में पकाएं और कैचप के साथ परोसे।

उपयोगी सुझाव:-
- सैंडविच बनाते समय पनीर और ब्रेड ताज़ी ही लें।
- यात्रा के समय पनीर सैंडविच खाने का एक अच्छा विकल्प है।
- आप इनको रेप करके 8-10 घंटे स्टोर कर सकते हैं।
- (पनीर सैंडविच बनाने की रेसिपी - Paneer Sandwich Recipe in Hindi)