वेज पुलाव बनाने की विधि - Veg Pulao Recipe in Hindi
आपको घर पर ही आसानी से वेज पुलाव (Veg Pulao) रेसिपी बनाने की विधि (तरीका) हिंदी में बता रहे है। यह पौष्टिक और खुशबूदार व्यंजन है वेज पुलाव रायता, अचार या सिके हुए पापड़ के साथ बहुत ही मजेदार लगता है।
(वेज पुलाव बनाने की विधि - Veg Pulao Recipe in Hindi)
▼
▼
- 3-4 लोगों के लिए
- 10 मिनट तैयारी का समय
- 10 मिनट बनाने का समय
- 119 कैलोरीज (100 ग्राम)
- 3.4g फैट (100 ग्राम)
- शाकाहारी व्यंजन
- भारतीय पकवान
- साइड डिश
वेज पुलाव बनाने की सामग्री:-
- 1.5 कप लम्बे दानों के चावल (पानी में भिगोये हुए)
- ¼ कप गाजर (बारीक़ कटी हुई )
- ¼ कप फूल गोभी (बारीक़ कटी हुई )
- ¼ कप फ्रेंच बीन्स (बारीक़ कटी हुई )
- ¼ कप हरे मटर के दाने
- ¼ कप गाजर (बारीक़ कटी हुई )
- 1 बड़ा प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- ½ इंच अदरक
- 1 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई )
- 1 चम्मच निम्बू के रस
- 3 कप पानी
- 2 चम्मच घी या तेल
- नमक स्वादानुसार खड़े मसाले
- 1 चम्मच जीरा
- 4 - 5 काली मिर्च (साबुत)
- 1 तेज पत्ता
- 2 - 3 लौंग
- 2 - 3 हरी इलाइची
- 1 बड़ी इलाइची
- 2 जावित्री
- 1 छोटा चकरी फूल
- 1 इंच दालचीनी
वेज पुलाव बनाने की विधि:-
- सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें जिससे उसमें से स्टार्च अच्छी तरह से निकल जायें और पानी बिल्कुल साफ़ हो जाये।
- चावल को पानी में भिगोयें तक़रीबन 30 मिनट के लिए । उस के बाद चावल को पानी से निकाल कर अलग रख लें।
- अब आप एक पेन में घी या तेल डालें और सारे खड़े गरम मसाले डालें। मसालों को भुनने जब तक उनमें से खुशबू ना निकलने लगे।
- अब उसमे पेन में कटे हुए प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भुनें। { प्याज़ को धीमी आंच पर लगातार भुनें ताकि प्याज़ एक जैसा पके।}
- अदरक,लहसुन,हरी मिर्च का पेस्ट बनाये और डाल दे , इन्हे करीब 10 से 12 सेकंड तक भुनें।
- अब टमाटर डालें और धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक भुनें।
- अब सारी सब्जियां डाल दें और फिर 2 - 3 मिनट तक धीमी आंच पर भुनें।
- अब भिगो कर अलग रखे गए चावल को डालें और 2 मिनट तक धीमी आंच पर भुनें।{ऐसा करने से चावल पूरी तरह से तेल में लिप्त हो जायेगा.}
- अब पानी डालें और करछी से चलायें।
- अब निम्बू के रस डालें।
- स्वादानुसार नमक डालें और फिर से करछी से चलायें।
- कुकर के ढक्कन को मजबूती से बंद कर लें और चावल को धीमी आंच पर पकने दें। जब तक चावल पूरी तरह से पानी सोख न ले, पुलाव को ढक कर ही पकायें। पानी की मात्रा सही है या नहीं इसकी जांच आप बीच- बीच में कर सकते हैं। पानी ज्यादा डालना है या कम, यह चावल की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। एक कांटे (fork) की सहायता से चावल के दानों को बिना तोड़े, आप पुलाव को धीरे से चला सकते हैं।
- जब चावल पक जाए, तो उसे हल्के हाथ से हिला कर 5 मिनट तक ढक कर छोड़ दें।
- अब आपका पुलाओ तैयार है ,गरमा गरम वेज पुलाव को सलाद, प्याज़ और निम्बू के टुकड़े या रायता के साथ परोसें।
- आप पुलाव को कटे हुए धनियाँ और पुदीना के पत्ते के साथ सजा कर भी परोस सकते हैं।
- (वेज पुलाव बनाने की विधि - Veg Pulao Recipe in Hindi)