आज आपको आंबला का मुरब्बा (आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि - Amla Murabba Recipe in Hindi) बनाने की बेहद आसान बिधि (तरीका) बताएँगे, आंबले को गुणों का भंडार कहा जाता है, और यह हमारी सेहत के लिये बहुत लाभ कारी है। तो चलिए जानते है आंबला का मुरब्बब बनाने की रेसिपी.
(आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि - Amla Murabba Recipe in Hindi)

आंवले का मुरब्बा बनाने की सामग्री:-
- 1 किलो फ्रेश आंबले
- 1.5 किलो पिसी चीनी
- 1/2 चम्मच फिटकरी का पाउडर
आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि:-













(आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि - Amla Murabba Recipe in Hindi)
उपयोगी सुझाव:-
- आंवले के मुरब्बे को आप एक एक वर्ष तक स्टोर करके खा सकते हैं।
- जिन भी बर्तनों में आप मुरब्बा बनायें या जिस भी चम्मच से आप मुरब्बा निकालें उन सब का सूखा होना जरूरी है क्योंकि पानी के संपर्क में आने से मुरब्बा खराब हो जाया करता है।
- मुरब्बे को हमेशा कांच या चीनी मिट्टी के कंटेनर में स्टोर करना अच्छा रहता है वैसे आप अच्छे प्लास्टिक के साफ़ डिब्बे में भी मुरब्बे को स्टोर कर सकते हैं।